Monday, 25 February 2019

नासा के वैज्ञानिक भी न जान पाये की क्यों लड़कियो के नजदीक आते ही लड़के अपने जेब

  • नासा के वैज्ञानिक भी न जान पाये की क्यों लड़कियो के नजदीक आते ही लड़के अपने जेब से -.- -.- मोबाइल निकाल कर पैटर्न लॉक खोलते है ……और फिर वॉलपेपर देख कर वापिस लॉक कर देते है।😂😂😜
  • उस दिन मुझे भी ‪‎Albert_Einstein‬ जैसी फीलिंग आई थी जब अब्दुल कलाम ने कहा था कि…..दुनिया के सबसे अच्छे दिमाग क्लास की लास्ट बेंच पर होते हैं : 😎😎😎
  • 👤दोस्त पहली बार घर आया और बोला;ये तेरा बेटा तो बिलकुल तेरे जैसा दिखता है !
    “कमीने धीरे बोल बाजुवाली का है खेलने के लिए आया है……😜😜😜😜😜😀😀
  • डाकू (लड़की से): तेरा नाम क्या है लड़की?
    लड़की: सपना
    डाकू: सपना तो मेरी एक फेसबुक फ्रेंड का नाम भी है! जा तुझे माफ किया।
    डाकू (लड़के से): तेरा नाम क्या है लड़के?
    लड़का: नाम तो मेरा चिंटू है, पर प्यार से लोग मुझे भी सपना कहते हैं!😳😳😜 
  • राहुल गांधी ने 2019 की तैयारी शुरू कर दी है…..
    नारा है-: तूफ़ान के बाद बूंदा बांदी………… अबकी बार राहुल गाँधी 😜😜😜😜😜😜😜
  • Teacher: How much is 2+2?
    Student: 7
    Teacher: How is it possible?
    Student: 4 + VAT + Service Tax + Higher Education Cess + Primary Education Cess + Swacch Bharat Cess + Krushi Kalyan Cess. Thus total comes to 7!

Checkout very funny jokes in hindi

  • मैं पेट्रोल पम्प पर – 10 रुपये का पेट्रोल डाल दो 😉 😉
    सेल्समैन- इतना पेट्रोल डलवा के कहा जाओगे? 😒 😒
    मैं – कहीं नही, हम तो ऐसे ही पैसे उड़ाते है…..| 😜 😜
  • अगर आप बेरोजगारी, मोटापे, बेवफाई, व्यापार में घाटे से परेशान हैं तो… . . . . . . . . रात 12 बजे के बाद न्यूज चैनल लगाएं कोई न कोई किताब, ताबीज, यंत्र जरूर मिलेगा।
  • हर घर में 1 दूर के रिश्तेदार का लड़का जरूर होता है, जो मेडिकल या इंजीनियर में टॉप करके हम लोगो की जिंदगी बर्बाद कर देता है… ये लड़के भी हमारे लिए किसी काल भैरव से कम नहीं होते
  • जिस तेजी से बाबा लोग सलाखों के पीछे जा रहे हैं. . . . . लगता है बहुत जल्द सारे “भक्ति चैनल’ जेल से अपना सीधा प्रसारण देना शुरू कर देंगे।
  • मजबूरियां होती हैं महान लोगों के जीवन में… नही तो राम वनवास में… कृष्ण कारावास में… और… मैं ऑफिस में क्यों बैठता?
  • सुना है एक बैंक के कर्मचारी भी आंदोलन करने वाले हैं वो कहते हैं हम Oriental Bank of Commerce में काम करते हैं तो हमें भी OBC माना जाये।
  • कल रात को मुझसे गलती से कूलर बंद क्या हो गया। सब लोग मुझे ऐसे देखने लगे जैसे… बाहुबली को मैने ही मारा हो।
  • सीनियर डॉक्टर–क्या पेशेंट नंबर 29 को होश आ गया ?
    जूनियर डॉक्टर–क्या वो बेहोश था ! मेने तो उसका पोस्टमॉर्टम करवा दिया है।
  • दुनिया का सबसे पहला पासवर्ड क्या था? सोचो, नहीं पता? दुनिया का सबसे पहला पासवर्ड था… . . . . . . . . . ‘खुल जा सिम सिम”
  • कुछ लड़कियाँ तो इतनी ज्यादा लिपस्टिक लगाती हैं कि… पीती तो वे पानी हैं पर, गले के नीचे रूह अफजा उतरता है।
  • अगर आप अब भी यही सोच रहे हैं कि “फॉग” चल रहा है तो 😢 टी वी छोड़ बाहर निकल के देखें.. लू चल रही अब तो 😂😂😂😛
  • दिल उस वकत कराह उठता है… 😡😡😡जब एक friend इस भरी गरमी मे कहता है…..चल ना भाई 🏮🏮सिलेनडर 🏮🏮लाना है और पिछे पकडने वाला कोइ नही है

No comments:

Post a Comment