कीवी से बना स्पेशल स्किन टोनर त्वचा की अच्छी तरह सफाई करता है।
कीवी स्किन टोनर से डार्क सर्कल्स, मुंहासे, दाग-धब्बे और ढीली त्वचा से छुटकारा मिलता है।
आप घर पर ही आसानी से 5 मिनट में ये स्किन टोनर बना सकते हैं।
कीवी एक ऐसा फल है जिसे सुपरफूड माना जाता है। कीवी में ढेर सारे एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं इसलिए इसे 'एंटीऑक्सीडेंट्स का पावर हाउस' माना जाता है। इसे खाने से शरीर में मौजूद टॉक्सिन्स बाहर निकल जाते हैं और ये फल ढेरों बीमारियों से आपकी रक्षा करता है। मगर क्या आप जानते हैं कि कीवी आपकी त्वचा के लिए भी उतना ही फायेदमंद है, जितना कि सेहत के लिए। जी हां, कीवी से बना स्किन टोनर न सिर्फ आपकी त्वचा की अच्छी तरह सफाई करता है, बल्कि डार्क सर्कल्स, दाग-धब्बे और ढीली त्वचा की समस्या को दूर कर आपकी खूबसूरती भी बढ़ाता है। खास बात यह है कि कीवी से बना ये खास स्किन टोनर आप घर पर ही खुद भी बना सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कैसे बनाएंगे ये खास स्किन टोनर।
कीवी स्पेशल स्किन टोनर बनाने के लिए सामग्री
1 कीवी
आधा नींबू
1 बड़ा चम्मच शहद
1 विटामिन ई कैप्सूल
4 चम्मच गुलाबजल
इसे भी पढ़ें:- इन five फलों में होते हैं ब्लीचिंग के गुण, चेहरे की स्किन को करें प्राकृतिक ब्लीच
घर पर कैसे बनाएं स्पेशल स्किन टोनर
सबसे पहले कीवी का छिलका उतार दें और इसके गूदे को अच्छी तरह मैश करके गाढ़ा पेस्ट बना लें।
आधे नींबू के रस को निचोड़कर निकाल लें और महीन छलनी से छान लें।
अब कांच के एक बाउल में आधे नींबू का रस, 1 बड़ा चम्मच शहद और 4 चम्मच गुलाबजल डालें और चम्मच की सहायता से तेजी से मिलाएं।
अब मैश किए हुए कीवी को और अन्य सामग्रियों को एक छोटे ब्लेंडर में या मिक्सर में डालें 50mL के लगभग पानी डालें।
इन सभी सामग्रियों को अच्छी तरह मिलाएं, ताकि ये आपस में अच्छी तरह मिल जाएं।
अंत में इस लिक्विड मिश्रण को पतली छन्नी से छान लें और स्प्रे बॉटल में भर कर रख लें।
कैसे करें कीवी स्पेशल स्किन टोनर का इस्तेमाल
दिनभर धूप-धूल में रहने के कारण आपकी त्वचा की पोर्स में गंदगी जमा हो जाती है, जो त्वचा पर दाग-धब्बे और कील-मुंहासों का कारण बनती है। स्किन टोनर इस गंदगी को अच्छी तरह साफ करता है और त्वचा की सभी समस्याओं को दूर करता है। कीवी से बना ये स्पेशल स्किन टोनर आपकी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद है। इसका इस्तेमाल आप रात में सोने से पहले कर सकते हैं। इसके लिए रात में सोने से पहले अपना मेकअप उतारें और फेसवॉश से अपना चेहरा धोएं। चेहरे को मुलायम तौलिये से पोंछने के बाद इस पर कीवी से बना स्पेशल स्किन टोनर स्प्रे करें और रूई की मदद से चेहरे को फिर से साफ करें। इसके बाद आपको चेहरा धोने या मॉश्चराइजर लगाने की जरूरत नहीं है। त्वचा पर ये स्किन टोनर लगाए हुए आप रात भर सो जाएं और सुबह उठकर नहा लें या अपना मुंह एक बार फेसवॉश से धो लें। आपका चेहरा बिल्कुल फ्रेश और त्वचा दमकती हुई मिलेगी।
इसे भी पढ़ें:- दूध की मलाई सर्दी में त्वचा के लिए है वरदान, दूर होंगी ये 5 समस्याएं
कितना फायदेमंद है ये कीवी स्किन टोनर
ये स्किन टोनर आपकी त्वचा से झुर्रियां, झाइयां और डार्क सर्कल्स को मिटाता है और चेहरे को खूबसूरत बनाता है।
लगातार प्रयोग से कुछ दिन में ही आपकी त्वचा निखरने लगती है क्योंकि कीवी में पावरफुल एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं।
चेहरे को कील-मुंहासों और दाग-धब्बों से मुक्त कर ये स्किन टोनर हर तरह से आपके त्वचा की रक्षा करता है।
इस स्किन टोनर से त्वचा का ढीलापन दूर होता है इसलिए आप लंबे समय तक जवान बने रहते हैं।
कीवी में मौजूद तत्व त्वचा में कोलेजन और सीबम के उत्पादन में बढ़ावा देते हैं, जिससे त्वचा मॉश्चराइज रहती है और हर समय उसकी चमक बरकरार रहती है।
No comments:
Post a Comment