सर्दी के मौसम में ये शानदार जोक्स आपको हंसा-हंसा कर गर्मी का अहसास करा देंगे। हम इस Winter Season पर आपके लिए मजेदार हास्य व्यंग्य लाए हैं। जैसे-जैसे ठंड बढती है, हम सभी को सबेरे जल्दी उठने में आलस आता है। सर्दी से बचने के लिए रजाई ओढ़ कर पलंग पर लेटे रहते हैं और ना नहाने के बहाने ढूंढते रहते हैं। आज हम आपके विंटर जोक्स का पिटारा लेकर आए हैं, जो आपको बहुत पसंद आएंगे।
ज़िन्दगी में एक बात याद रखना,
आँसू पोछने वाले बहुत मिलेंगे,
पर नाक पोछने के लिए कोई नही आता,
सर्दी शुरू हो गयी हैं,
इसलिए अपना ध्यान रखना...
-------------
सर्दियों में आलू के पराठे हरी चटनी के साथ खाकर
धूप में मगरमच्छ की तरह पड़े रहने में जो सुख है..
उसे ही असली सुख कहा गया है!
ज़िन्दगी में एक बात याद रखना,
आँसू पोछने वाले बहुत मिलेंगे,
पर नाक पोछने के लिए कोई नही आता,
सर्दी शुरू हो गयी हैं,
इसलिए अपना ध्यान रखना...
-------------
सर्दियों में आलू के पराठे हरी चटनी के साथ खाकर
धूप में मगरमच्छ की तरह पड़े रहने में जो सुख है..
उसे ही असली सुख कहा गया है!
No comments:
Post a Comment