Monday, 25 February 2019

एक बार भगवान् धरती पर आये उन्हें दूध वाला दिखा

  • एक बार भगवान् धरती पर आये उन्हें दूध वाला दिखा तो उन्होंने उससे दूध माँगा , दूध वाले ने पैसे मांगे औए न मिलने पर दूध नहीं दिया।
    भगवान् चले गए आगे जाकर उन्हें एक आदमी मिला वो शराब के नशे में झूम रहा था भगवान् ने उससे शराब मांगी तो उसने दी और कहा ” ले मेरे यार जितनी मर्जी और ऐश कर ”
    भगवान् खुश हुए तब उन्होंने दूध वाले को श्राप और दारू वाले को वरदान दिया कि दूध घर घर जाकर बेचना पड़ेगा और दारु के लिए लोग खुद चल के आएंगे 😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁😁
  • हकीम : शायद ज़हर फैल गया है। .. टांग काटनी पड़ेगी
    कुछ दिन बाद दूसरी टांग भी नीली पड़ गयी। ….
    इसमें भी ज़हर फैल गया है ये भी काटनी पड़ेगी
    हकीम ने मरीज़ की दोनों टाँगे काट दी और नकली टाँगे लगा दी
    फिर नकली टांग भी नीली पड़ गयी
    हकीम : अब तुम्हारी बिमारी समझ आ गयी शकील भाई तुम्हारी लूंगी color छोड़ती है
  • पहला दोस्त : भाई कहाँ है ?
    दूसरा दोस्त : shopping भाभी के साथ
    पहला दोस्त : : लड़की कब पटाई ?
    दूसरा दोस्त : नहीं यार भाई की Gf है ?
    पहला दोस्त : और ये भाई कौन है ?
    दूसरा दोस्त : तू साले 😁😁😁😁😁😁😁
  • भगवान् को पता था कि लोग दारु और सिगरेट पियेंगे ही पियेंगे इसलिए उन्होंने सब अंग 1 – 1 दिए पर फेफड़े और किडनियां 2 दी। …. भगवान् बहुत दयालु है। उनकी महिमा अपरम्पार है।😜😜😜😁😁😁

Checkout more funny jokes in hindi

  • एक दोस्त – और क्या चल रहा ह लाइफ में ??
    दूसरा दोस्त -घषध्दब्रह्शवज्वबब्द ।
    पहला दोस्त – कुछ समझ नहीं आ रहा??
    दूसरा दोस्त – हां बस यही चल रहा है..😁😁😁😁😁😁
  • माँ : जा किचन से छोटी प्लेट लेकर आ
    संजू : मुझे छोटी प्लेट नहीं दिख रही
    माँ : गैस चला और अपने मोबाइल को आग लगा दे। …. फिर दिख जाएगी तुझे प्लेट 😜😜😜😜😝
  • एग्जाम हॉल में :
    लड़का : 2nd question का Answer क्या है ?
    लड़की : पता नहीं
    लड़का : 5th question का Answer बता दे
    लड़की : नहीं आता
    लड़का :9 , 11 , 18 , 22 किसी का भी बता दे
    लड़की : इनके ans भी नहीं आते मुझे
    लड़का : अगर तेरे 80% आये ना तो तेरे खून का एपिसोड crime patrol में जरूर आएगा 😉 😜 😉 😜😉 😜 😉 😜
  • दो पंडितों में लड़ाई हो रही थी… उन्हें लड़ते बहुत देर हो गई।
    तीसरा पंडित: क्या हुआ, क्यों लड़ाई कर रहे हो?
    एक पंडित बोला,”जब मैं लहसुन, प्याज नहीं खाता…… तो इस साले ने चिकन में डाला क्यों?”😉 😜 😉 😜😉 😜 😉 😜
  • जिंदगी की पहली धमकी वो थी जब बाल कटवाते समय नाई ने मुझे दी थी …😆😆😆😆सीधा बैठ जा नहीं तो कान काट दूंगा😆😛😜
  • दो बुज़ुर्ग अदालत में तलाक के लिए गए……
    जज ने पूछा, “इस उम्र में तलाक क्यों लेना चाहती हैं आप ?”
    महिला बोली, “जज साहब! मेरे पति मुझ पर मानसिक अत्याचार कर रहे हैं।”
    जज ने पूछा, “वो कैसे?”
    महिला ने कहा, “इनकी जब मर्ज़ी होती है, मुझे खरी-खोटी सुना देते हैं…
    और जब मैं बोलना शुरू करती हूँ, अपने कान की मशीन निकाल देते हैं।”😜😀😀😀😜😜😜😀😀😀😃

No comments:

Post a Comment